Black fungus disease symptoms in Hindi
Black fungus disease symptoms in Hindi (mucormycosis ) और वाइट फंगस किन किन वजह से होते हैं, आपको इस बीमारी से कैसे बचेंगे, और किन-किन हालातों में इस बीमारी का हो सकता है, इसके बारे में पूरा जानकारी आपको नीचे मिलेगी।
देश में कोरोना के मामलों से ज्यादा ब्लॉक फंगस के मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं, इस हालात में अचानक मरीजों को सांस लेने में तकलीफ आंख से पानी आना, इस तरह का अचानक हालात देखने पर जब डॉक्टर टेस्ट करते हैं तो पता चलता है Black fungus के संक्रमण हुआ।
Black fungus disease symptoms in Hindi |
देश के कई राज्यों में जो कि कोरोना से ठीक हो गए हैं उन सब को ब्लॉक संघर्ष चपेट में ले रहे हैं.
sabse pahele Jante hain Black fungus (mucormycosis ) Hota kya hai.
\
क्या होता है ब्लॉक फंगस
Black fungus काले रंग का नहीं होते हैं यह एक फंगस है जैसे कि बैक्टीरिया होते हैं, उनका जैसे हैं इस तरह का एक यह फंगस होते हैं यह काले रंग का नहीं होते हैं.
जो हवा में मिट्टी में गंदे पानी में हर तरह मौजूद होते हैं. इसका टेक्निकल नेम है Mucormycosis इसे हर जगह पाया जाता है.
नॉर्मली यह Black fungus हमारे शरीर के अंदर आते हैं, और हमारे शरीर में अच्छे इम्यूनिटी के कारण बाहर निकल जाते हैं, या फिर खत्म कर दिया जाता है,
लेकिन जिनके इम्यूनिटी कम हो, उस हालत में इस Black fungus को होने का संभावना ज्यादा रहते हैं.
Black fungal disease symptoms in Hind
अगर Black fungus (mucormycosis ) इंफेक्शन होते हैं तो कुछ सिम्टम्स यानी कोनसी लक्षण आपको पता चल जाते हैं कि ब्लॉक फंगस इंफेक्शन हुआ है.
ऐसे तो इस फंगस को उसी मरीजों को ज्यादातर हो रहे हैं जो कोरोना से पीड़ित है, या फिर कोरोना से ठीक हो गए हैं,
उस हालात में इन सब को यह ब्लॉक फंगस इंफेक्शन ज्यादातर हो रहे हैं, तो जानते हैं ऐसी कौन कौन सी सिम्टम्स से आपको पता चलेगा कि आपको ब्लॉक फंगस इंफेक्शन हुआ है.
- नाक में दर्द होना,
- नाक से खून बहना,
- आंख से पानी बहना,
- आंख में सूजन आना,
- सांस लेने में तकलीफ
- नाक बंद होना,
- जबड़े में दर्द,
- किसी चीज को चिबोने में तकलीफ,
- सीने में दर्द,
- सर दर्द करना.
Black fungus hone ke Karan
Black fungus होने की कुछ कारण सामने आया है. स्टेरॉयड का गलत इस्तेमाल से यानी स्टेरॉयड के ज्यादा माता देने से हमारे शरीर में इम्युनिटी पावर कम हो जाते हैं, इसके कारण यह फंगस इंफेक्शन हो सकते हैं,
और करुणा के रोगी जो कोरोना से पीड़ित उस रोगियों को बहुत ज्यादा मेडिटेशन और दवा जियादा रखने के कारण और कई सारे दिन तक दवाई का ज्यादा दोसे लेने के कारण कोरोना मरीजों की इम्युनिटी पावर कम हो जाते हैं,
इसीलिए यह Black fungus ज्यादातर उन सब मरीजों को हो रहे हैं.
Black fungus सबसे ज्यादा किसे हो सकते हैं
Black fungus disease symptoms in Hindi इंफेक्शन 3 तरह के लोगों में ज्यादा संक्रमण होते हैं.
1. जो लोग पहले से ही कोरोना के पेशेंट है.
2. जो लोग करुणा संक्रमण के बाद ठीक हो गए हैं.
3. आम लोगों को भी यह ब्लॉक फंगस इंफेक्शन हो रहे हैं जो लोग कोरोनावायरस से पीड़ित नहीं हुआ है.
जिन लोगों को डायबिटीज की बीमारी है या थायराइड की बीमारी है, इन लोगों को इम्युनिटी कम होते हैं इसलिए इंफेक्शन के कारण यह लोग ऐसी स्थितियों में ज्यादा संक्रमण हो सकते हैं.
Black fungus disease symptoms in Hindi |
Black fungus ilaj In Hindi
भारत में ऐसे तो बहुत सारे जगह में इसका इलाज हो रहे हैं लेकिन भारत की राजधानी दिल्ली में इसका इलाज.
दिल्ली में तीन अस्पतालों में ब्लॉक फंगस इंफेक्शन का इलाज के लिए डेडीकेटेड सेंटर बनाया गया है.
LNGP अस्पताल.
GTB अस्पताल.
राजीव गांधी स्पेसलिस्ट अस्पताल.
Black fungus SABDHANI IN HINDI
देश में Black fungus इंफेक्शन की जो मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं उस हिसाब से आप कौन कौन सी सावधानियां रखें ताकि आपको इस फंगस इंफेक्शन से खतरा कम हो.
से तो यह बीमारी उन सब मरीजों के हो रहे हैं जो COVID-19 से पीड़ित है या कोरोना से ठीक हो गए हैं. Diabetes- अगर आप डायबिटीज के पेशेंट हो तो आप शुगर को चेक करते रहें और शुगर लेवल ठीक रखें.
किसी भी दवा लेनेसे पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह करें एस्टेरोइड या फिर एंटीबायोटिक दवा अपनी मर्जी से ना ले, ज्यादा पानी पीते रहे,
और अपने शुगर लेवल को चेक करते रहे और जिन सब खान पीन में इम्यूनिटी पावर बढ़ने की समता है उन सब खान पीन को ध्यान में रखें, और किसी अच्छी हर्बल इम्यूनिटी बूस्ट सप्लीमेंट आप ले सकते हैं इस परिस्थिति में.
Black fungus treatment in Hindi
आमतौर पर Black fungus हमारे शरीर में आते हैं और बाहर निकल जाते हैं, जिनका इम्यूनिटी पवार ज्यादा है उस स्थिति में यह फंगस ज्यादा नुकसान नहीं देते हैं,
लेकिन अगर आपका इम्यूनिटी पावर कम है तो ज्यादा संभावना है कि आपको ब्लॉक फंगस इंफेक्शन होने की. इस स्थिति में बहुत ज्यादा मात्रा में एंटीफंगल ड्रग्स का इस्तेमाल होते हैं.
मार्केट में बहुत सारी एंटीफंगल ड्रग्स आपको मिल जाते हैं लेकिन आज के इस हालत में AMPHO B MEDICINE ज्यादा इस्तेमाल हो रहे हैं.
Black fungus disease symptoms in Hindi | black fungal disease causes in Hindi |